डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने गुरुवार को एयर इंडिया पर नाराजगी जताई है. उन्होंने इस दौरान एयर इंडिया को शो कॉज (कारण बताओ) नोटिस जारी किया है. डीजीसीए ने यह नोटिस एयर इंडिया के अधिकारियों और चालक दल को जारी किया है. डीजीसीए ने यह कदम न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट में एक युवक के एक महिला के ऊपर पेशाब करने के मामले के सामने आने के बाद उठाया है. नोटिस में डीजीसीए ने गंभीर सवाल उठाए हैं.
डीजीसीए की ओर से जारी नोटिस में पूछा गया है कि, ‘ड्यूटी में लापरवाही के लिए एयर इंडिया और इसके अधिकारियों, चालक दल के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जानी चाहिए.’ इस दौरान नोटिस में डीजीसीए ने कहा कि एयरलाइन का आचरण गैर पेशेवर प्रतीत होता है. नोटिस में कहा गया था कि जिसके कारण प्रणालीगत विफलता हुई है.