हरियाणा के सरकारी अस्पतालों में अलग-अलग ड्रेस कोड लगा दिया गया है. अस्पताल में काम करने वाले टेक्नीशियन, सफाई कर्मचारी, ड्राइवर, माली, फील्ड वर्कर आदि पर भी ड्रेस कोड लागू होगा. महिला स्टाफ के लिए किसी भी तरह की जींस, स्कर्ट, शॉर्ट्स और प्लाजो भी ड्रेस का हिस्सा नहीं होंगे. अस्पताल में गैर चिकित्सीय कार्य करने वाले कर्मचारी फॉर्मल ड्रेस पहनेंगे, लेकिन जींस और टी-शर्ट पर प्रतिबंध रहेगा. ड्रेस कोड की अवहेलना पर अनुशासनात्मक कार्रवाई भी हो सकती है और दोषी को उस दिन अनुपस्थित माना जाएगा.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.