चार्ली हेब्दो के नए कार्टून को लेकर फ्रांस के राजदूत तलब – फ्रांस की व्यंग्य पत्रिका चार्ली हेब्दो में ईरान के सर्वोच्च नेता अयातोल्ला अली खामेनी के आपत्तिजनक कार्टून की निंदा करने के लिए लेकर ईरान ने फ्रांसीसी राजदूत को बुधवार को तलब किया. पत्रिका का इस्लाम से जुड़े लोगों का मजाक बनाते हुए अश्लील कार्टून छापने का पुराना इतिहास रहा है और आलोचकों का मानना है कि ऐसे कार्टून मुसलमानों के लिए बेहद अपमानजनक होते हैं. ऐसे कार्टूनों को लेकर फ्रांस में जन्मे अल-कायदा के दो आतंकवादियों ने 2015 में अखबार के दफ्तर पर हमला करके 12 कार्टूनिस्ट की हत्या कर दी थी. पिछले वर्षों में इस पर कई बार हमले हुए हैं. पत्रिका ने अपने जनवरी के संस्करण में खामेनी का आपत्तिजनक कार्टून छापा है
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.