हरियाणा: मंत्री संदीप सिंह से जल्द पूछताछ कर सकती है पुलिस – चंडीगढ़ के सेक्टर 7 में हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह अपने सरकारी आवास पर ही मौजूद हैं. चंडीगढ़ पुलिस अब तक मंत्री के पास पूछताछ या जांच करने के लिए नहीं पहुंची है और ना ही मंत्री को जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही चंडीगढ़ पुलिस मंत्री से पूछताछ कर सकती है. संदीप सिंह के सरकारी आवास के अंदर एक केबिन में ही महिला ने अपने साथ छेड़खानी और बदसलूकी के आरोप लगाए हैं.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.