आगरा: सिटी स्टेशन रोड पर एक धर्मशाला में खुदाई के दौरान भीषण हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि इस खुदाई के चलते धर्मशाला के आसपास के छह मकान प्रभावित हुए और धराशायी हो गए. इसके चलते इन मकानों में रह रहे करीब आधा दर्जन लोगों के दबे होने की सूचना है. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस और आपदा राहत टीम ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है. अब तक तीन लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया है. पुलिस के मुताबिक इस हादसे में एक चार साल की बच्ची की मौत हो गई है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.