Bharat Express

ICMR की वेबसाइट को 24 घंटे में 6000 बार हैक करने की कोशिश, अब ICMR की वेबसाइट सुरक्षित

आधिकारिक सूत्र: ICMR की वेबसाइट सुरक्षित है. इसे NIC डेटा सेंटर में होस्ट की गई है, फ़ायरवॉल NIC से है और इसे नियमित रूप से अपडेट किया जाता है. NIC को साइबर हमले के बारे में मेल के माध्यम से सूचित किया गया था और उसने रिपोर्ट दी कि हमले को रोका गया था. ICMR का वेबसाइट क्रम में है.  ICMR की वेबसाइट को 24 घंटे में 6000 बार हैक करने की की गई कोशिश – राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र में काम करने वाले एक सरकारी अधिकारी ने मनी कंट्रोल से बातचीत के दौरान अपना नाम ना जाहिर करने की शर्त रखते हुए बताया कि 30 नवंबर को Cyber Attackers ने Indian Council of Medical Research यानी ICMR की आधिकारिक साइट को 24 घंटे के भीतर 6000 बार हैक करने की कोशिश की थी. हैकर के बारे में पूछने पर इस सरकारी अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि ICMR की ऑफिशियल साइट पर एक बार नहीं बल्कि कई बार हांगकांग स्थित एक ब्लैक लिस्टेड IP एड्रैस 103.152.220.133 से अटैक करने का प्रयास किया गया है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.
    Tags:

Also Read