IIT खड़गपुर के छात्रों की बल्ले-बल्ले: 12 को मिला 1 करोड़ से ज्यादा का पैकेज, सबसे ज्यादा 2.65 करोड़ – आईआईटी खड़गपुर ने प्लेसमेंट 2022 में सफलता भारी हासिल की है. 1300 से अधिक प्लेसमेंट के ऑफर के साथ इस साल पांचवें दिन के अंत में संस्थान के छात्रों को 1000 से अधिक ऑफर मिले हैं. उल्लेखनीय है कि आईआईटी खड़गपुर में प्लेसमेंट के पहले दिन 2.68 करोड़ का उच्चतम पैकेज ऑफर प्राप्त करने वाला एकमात्र IIT है, जिसमें कैंपस प्लेसमेंट 2022-23 में कुल 760 ऑफर शामिल हैं, जो सभी आईआईटी में सबसे अधिक है. छात्रों को जापान (28), ताइवान (9), US (3) और सिंगापुर (2) और अन्य (3) से कुल 45 अंतर्राष्ट्रीय प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.