Bharat Express

ISRO: देश में निर्मित निजी प्रक्षेपण यान की मदद के लिए रॉकेट प्रणाली की आपूर्ति

ISRO या भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन: देश में निर्मित निजी प्रक्षेपण यान की मदद के लिए रॉकेट प्रणाली की आपूर्ति की है. अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी स्टार्टअप अग्निकुल कॉसमस,चेन्नई स्थित ने भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन एवं प्राधिकरण केंद्र (IN-SPACe) के सहयोग से अपनी पहली उड़ान टर्मिनेशन प्रणाली (FTS) 7 नवंबर को इसरो से प्राप्त की. IN-SPACe एकल-खिड़की स्वायत्त सरकारी एजेंसी है, जो निजी क्षेत्र में अंतरिक्ष-आधारित गतिविधियों को बढ़ावा देने, निगरानी और मंजूरी देने के लिए है.

Bharat Express Live

    Tags:

Also Read