झारखंड के रांची में कांग्रेस विधायक कुमार जयमंगल सिंह के आवास पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की छापेमारी चल रही है. आयकर विभाग ने शुक्रवार को कांग्रेस विधायकों प्रदीप यादव और जयमंगल सिंह के रांची, गोड्डा, पटना समेत अन्य स्थानों पर स्थित परिसर और कई कोयला कारोबारियों के परिसर पर एकसाथ छापेमारी की थी. छापेमारी के साथ ही राज्य की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है.
सत्ताधारी कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा ने इसे राज्य सरकार को अस्थिर करने और उसे गिराने की साजिश के लिए की गई कार्रवाई करार दिया है. इसके विपरीत बीजेपी ने पूछा कि सत्ताधारी पार्टी को जांच से परहेज क्यों है?
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.