लखनऊ: इंदिरा नगर गोलीकांड में नॉर्थ पुलिस को बड़ी सफलता. दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. व्यापारी शाहिद को रास्ते के विवाद में गोली मारी गई थी. आरोपी अंकुर के घर के सामने शाहिद फर्नीचर का समान रखता था. इससे पहले कल रात सामान रखने को लेकर विवाद हुआ था. अंकुर ने अपने साथी के साथ शाहिद पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. फायरिंग के दौरान शाहिद को चार गोली लगी. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल हथियार भी बरामद किए.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.