Bharat Express

लखनऊ: इनकम टैक्स विभाग की रेड पर आयकर विभाग ने जारी किया बयान, रेड में 1200 करोड़ के कालाधन का पता लगा

लखनऊ: यूपी में इनकम टैक्स विभाग की रेड पर आयकर विभाग ने जारी किया बयान, रेड में 1200 करोड़ के कालाधन का पता लगा – 4 मीट उत्पादक,निर्यातक कंपनी पर रेड हुई. 4 दिन तक चली छापेमारी। लखनऊ में रुस्तम फूड प्राइवेट लिमिटेड पर हुई छापेमारी। बरेली में अल सुमामा एग्रो फूड पर हुई छापेमारी। बरेली में रहबर फूड इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड पर छापा। बरेली में मारया फ्रोजन एग्रो पर भी हुई छापेमारी। 1000 करोड़ कैश डमी बैंक एकाउंट्स से निकला। रूपयों का हिसाब कंपनी मलिक नहीं दे पाए. कंपनी मालिकों ने 1000 करोड़ की गड़बड़ी स्वीकारी।



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.
    Tags:

Also Read