मेघालय सरकार असम के साथ सीमा पर 7 सीमा चौकियां (बीओपी) स्थापित करेगी. इनमें पूर्वी जयंतिया हिल्स में मूरियाप बीओपी, पश्चिम जयंतिया हिल्स में मुकरोह बीओपी और तिहवीह बीओपी, री-भोई में रानी-जिरांग बीओपी, उमवाली बीओपी, लेजदुबी बीओपी और लंगपीह वेस्ट खासी हिल्स में बीओपी शामिल हैं. यह ऐलान मेघालय के सीएम कोनराड संगमा किया है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.