श्रद्धा मर्डर केस मामले में लगातार दिल्ली पुलिस की जांच का दायरा बढ़ता चला जा रहा है और यह दायरा बढ़कर फरीदाबाद तक भी पहुंच गया है. दरअसल, गुरुवार को फरीदाबाद पुलिस को सूरजकुंड थाना इलाके के जंगलों से सूटकेस के अंदर एक बॉडी मिलने की जानकारी मिली थी. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस, क्राइम ब्रांच और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गई है. शुरुआती जांच में पुलिस को ऐसा लग रहा है ये बॉडी का टुकड़ा कमर के नीचे का हिस्सा हो सकता है. बॉडी के पास से कुछ महिला के कपड़े भी बरामद किए गए हैं.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.