प्रयागराज में माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है. गैंगस्टर मामले में अफशा अंसारी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज हो गई है. हाईकोर्ट ने अफशा अंसारी को अग्रिम जमानत देने से इंकार कर दिया है. मऊ के दक्षिण टोला थाने में अफशा के खिलाफ गैंगस्टर का मामला दर्ज है. केस दर्ज होने के बाद से ही अफशा अंसारी फरार हैं.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.