ओडिशा के बालासोर जिले में सोमवार को एक तेल टैंकर से दो वाहनों की टक्कर में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर राधाबल्लवपुर इलाके के पास सुबह करीब साढ़े छह बजे हुआ, जब दो एसयूवी में से एक तेल टैंकर से टकरा गई जिसके बाद दूसरी कार उससे टकरा गई. दो कारों में सात लोग सवार थे जो हुगुली से पुरी जा रहे थे.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.