Bharat Express

संसद सत्र: 2017 से 2021 तक 6677 FCRA रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट रद्द, गृह मंत्रालय ने लिखित जानकारी दी

संसद सत्र: 2017 से 2021 तक 6677 FCRA रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट रद्द – राज्यसभा में गृह मंत्रालय ने लिखित जानकारी देते हुए कहा कि 2017 से 2021 तक पिछले 05 सालों के दौरान 6677 एफसीआरए (FCRA) रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट रद्द किए गए हैं. राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट (RGCT) का FCRA लाइसेंस, FCRA की धारा 14 के तहत, धारा 8(1)(a), 11, 17, 18, 19 के तहत प्रावधानों के उल्लंघन और धारा 12(4)(ए)(vi) के तहत रजिस्ट्रेशन की शर्तों के उल्लंघन की वजह से रद्द किया गया था. राजीव गांधी फाउंडेशन (RGF) का FCRA लाइसेंस FCRA की धारा 14 के तहत, सेक्शन 11 के तहत प्रावधानों के उल्लंघन और FCRA, 2010 की धारा 12(4)(a)(vi) के तहत रजिस्ट्रेशन की शर्तों के उल्लंघन की वजह से रद्द किया गया था.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.
    Tags:

Also Read