पंजाब: फिरोजपुर में सेना के अधिकारी ने की आत्महत्या – सेना के अधिकारी ने बताया है कि पंजाब में फिरोजपुर कैंट में यूनिट लाइन में एक अधिकारी ने सुसाइड कर लिया है. सुसाइड वाली जगह से एक नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें लिखा था कि उसने अपनी पत्नी को कुछ नुकसान पहुंचाया है. वह भी मृत पाई गई है. वैवाहिक कलह को लेकर उनकी नियमित काउंसिलिंग चल रही थी. सेना और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.