SC: कोर्ट ने आज जनता शीर्षस्थ अदालत सूचना के लिए ऑनलाइन पोर्टल जल्द शुरू होने की जानकारी दी. इसका इस्तेमाल अदालत के संबंध में सूचना का RTIअधिनियम के आवेदन दाखिल करने के लिए उपयोग होगा. CJI डी.वाई. चंद्रचूड़ और जस्टिस हिमा कोहली ने SC के लिए ऑनलाइन RTI पोर्टल स्थापित करने की मांग याचिका पर सुनवाई करते वक्त खुलासा किया. CJI बोले- मैंने अधिकारियों से बात की है, RTI पोर्टल तैयार हैं और जल्द ही शुरू होगा साथ ही कोर्ट आकृति अग्रवाल की याचिका का निपटारा करती हैं.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.