दिल्ली IGI एयरपोर्ट पर सुविधाएं बढ़ा दी गई हैं. सभी एंट्री गेट्स पर सीआईएसएफ के अलावा प्राइवेट सुरक्षा गार्ड्स की भी तैनाती की गई है. एक गेट पर भीड़ बढ़ने की स्थिति में उसी लाइन से अगले गेट तक जाने का रास्ता खोला गया. जबकि इससे पहले फेंसिंग से बाहर निकल कर गेट बदलना होता था. एयरपोर्ट पर लगे सेल्फ चेक-इन मशीनों के पास भी एयरलाइंस ने अपने स्टाफ तैनात किए हैं. एयरलाइंस स्टाफ लोगों को चेक-इन करने में मदद कर रहे हैं.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.