Bharat Express

Elon Musk के रवैये से 14 महीनों में 73 फीसदी क्रैश हुई टेस्ला, एक दिन में 73 हजार करोड़ गंवाए

मस्क के रवैये से 14 महीनों में 73 फीसदी क्रैश हुई टेस्ला, एक दिन में 73 हजार करोड़ गंवाए – Elon Musk के मनमाने रवैये की वजह से ना तो ट्विटर में ग्रोथ देखने को मिल रही है और उसकी वजह से दुनिया की सबसे बड़ी ईवी कार कंपनी Tesla को भी मोटा नुकसान हो रहा है. ऐसा इसलिए है क्योंकि मंगलवार को टेस्ला के शेयरों में आठ महीनों की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है. अक्टूबर 2022 के बाद से कंपनी के शेयर 50 फीसदी से ज्यादा टूट चुके हैं और नवंबर 2021 यानी 14 महीनों में टेस्ला के शेयरों में 73 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है. जानकारों की मानें तो निवेशक एलन मस्क से काफी निराश है. उनका मानना है कि मस्क ट्विटर पर ध्यान देने के लिए टेस्ला को भूल गए हैं. जिसकी वजह से टेस्ला के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है.

    Tags:

Also Read