उत्तराखंड को उसकी स्थापना के रजत जयंती वर्ष 2025 तक देश के श्रेष्ठ राज्यों में शामिल कराने के लिए विकास को गति देने के वास्ते राज्य सरकार ने मंगलवार को ‘सशक्त उत्तराखंड 2025’ चिंतन शिविर की शुरुआत की. मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में तीन दिवसीय चिंतन शिविर का उदघाटन करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए चिंतन के साथ चिंता भी जरूरी है .