गुजरात में वडोदरा की एकमात्र मांजलपुर सीट जिसकी घोषणा बीजेपी ने अभी तक नहीं की है. इस सीट से योगेश पटेल को टिकट दिए जाने का दावा किया जा रहा है. योगेश पटेल ने कहा कि वह नामांकन फार्म भरने जा रहे हैं. सीआर पाटिल और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मेरे टिकट की घोषणा कर दी है. मुझे पाटिल साहेब का कॉल आया है. हालांकि बीजेपी ने अभी तक इस सीट से किसी के नाम की घोषणा नहीं की है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.