मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन की ओर से दायर जमानत याचिका पर राउज एवेन्यू कोर्ट 7 नवंबर को सुनवाई करेगा। पिछली सुनवाई में सत्येंद्र जैन के वकील ने कहा था कि जैन किसी कंपनी के मालिक नहीं है, इसलिए उनके खिलाफ कोई मामला नहीं बनता है। जैन के वकील ने कहा था कि उनका क्लाइंट बेगुनाह है उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का भी कोई मामला नहीं बनता है। जैन जमानत के हकदार हैं।
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.