
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

Budget 2025: संसद का बजट सत्र शुक्रवार यानी कि आज से शुरू हो रहा है. दोपहर 1.30 बजे NDA के सभी सांसद संसद भवन के जीएमसी बालयोगी सभागार में बैठक करेंगे. इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे, जिसमें बीजेपी के लोकसभा और राज्यसभा के सभी सदस्य शामिल होंगे.
राष्ट्रपति का होगा संबोधन
बजट सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के 11 बजे संयुक्त संबोधन से होगी. राष्ट्रपति के भाषण के बाद, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा और राज्यसभा में अलग-अलग आर्थिक सर्वे पेश करेंगी. वित्त मंत्री शनिवार को आठवीं बार केंद्रीय बजट पेश करेंगी.
30 जनवरी को हुई थी सर्वदलीय बैठक
संसद सत्र की पूर्व संध्या पर गुरुवार को सर्वदलीय बैठक भी हुई, जिसकी अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की. इस बैठक में विपक्षी दलों ने सरकार पर संसदीय समितियों का राजनीतिकरण करने और बहुमत का इस्तेमाल कर अपने एजेंडे को बढ़ाने का आरोप लगाया.
विपक्ष ने की आलोचना
सर्वदलीय बैठक से बाहर निकलते हुए कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कुंभ के राजनीतिकरण की आलोचना की और कहा कि वीआईपी की आवाजाही की वजह से आम जनता को कठिनाई हो रही है.
यह भी पढ़ें- वित्तीय वर्ष 2025-26 के केंद्रीय बजट से मिल सकती हैं कई सौगातें, जानें कैसा होगा बजट
उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस सत्तारूढ़ बीजेपी के साथ धार्मिक आयोजनों में हो रहे राजनीतिक खेल को उठाएगी. तिवारी ने बेरोजगारी और किसानों की हालत के मुद्दे को भी सत्र में उठाने की बात की.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.