Bharat Express

Zomato के टॉप मैनेजमेंट में 3 बड़े पदों पर हुई नियुक्तियां, जानें कौन सी जिम्मेदारियां संभालेंगे

ZOMATO

प्रतीकात्मक तस्वीर

Zomato Top Management  : फूड डिलीवरी ऐप zomato में 3 बड़े पदों पर नियुक्तियां हुई है. टॉप मैनेजमेंट लेवल पर हुई हायरिंग से बिजनेस को रप्तार मिलने की उम्मीद की जा रही है. राकेश रंजन को फूड ऑर्डिरिंग और डिलीवरी बिजनेस का CEO बनाया गया है. राकेश पहले हाइपरप्योर के चीफ और कंपनी के बिल्डिंग बिजनेस हेड के तौर पर काम करते थे. वहीं अब ऋषि अरोड़ा को जो पहले blinkit  में फाउंडर और एग्जीक्यूटिव के तौर पर काम करते थे, उन्हें कंपनी ने हाइपरप्योर के चीफ की जिम्मेदारी सौंपी है. हाइपरप्योर ( HYPERPURE ) कंपनी का बीटूबी ( B2B ) वेंचर है. जिसमें रेस्टोरेंट्स को ग्रॉसरी  सप्लाई की जाती है.

इसके अलावा कंपनी ने रिंशुल चंद्रा को फूड ऑर्डिरिंग और डिलीवरी बिजनेस का COO बनाया है. कंपनी ने फाइलिंग में बताया है कि रिंशुल चंद्रा, ऋषि और राकेश रंजन तीनों ही जोमैटो के साथ 5 साल से ज्यादा वक्त से हैं और कंपनी को लगता है कि समय-समय पर नेतृत्व में बदलाव से सक्षम लोगों को मौका मिलता है साथ ही ये बिजनेस की ग्रोथ के लिए भी काफी अच्छा होता है.

ये भी पढ़ें-हफ्ते भर में अदाणी ग्रुप ने गंवाए 10 अरब डॉलर, जानें पूरा मामला

बेहतर हुआ है कंपनी का बिजनेस- मार्च तिमाही के रिजल्ट पेश करने के साथ कंपनी ने घोषणा की है कि उनका घाटा काफी कम हुआ है . कंपनी का कहना है कि उसके नेट बिजनेस रेवन्यू में पूरे 70 फीसदी का इजाफा हुआ है. जिसकी वजह से कंपनी को उनका घाटा कं करने में मदद मिली है. साथ ही कंपनी का  कहना है कि उनके बिजनेस में सुधार की वजह फूड डिलीवरी बना है. फूड डिलीवरी से  कंपनी को फूड ऑर्डर में मंदी के बावजूद 1530 करोड़ रुपए की रेवन्यू हासिल करने में मदद मिली है.

Bharat Express Live

Also Read