Bharat Express

‘फर्जी हैं अफ्रीकी देश केन्‍या में हमारी मौजूदगी से जुड़ी प्रेस रिलीज…’, फेक न्यूज पर अडानी ग्रुप की चेतावनी

अडानी ग्रुप की ओर से मीडिया संस्थानों के लिए कहा गया कि हमसे जुड़ी सूचनाओं के लिए आधिकारिक प्रेस विज्ञप्तियाँ हमारी वेबसाइटों पर उपलब्ध हैं. कोई भी हमारे समूह को लेकर फर्जी सूचनाएं न फैलाए.

adani group

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी

Adani Group News: भारत के सबसे बड़े औद्योगिक समूहों में से एक अडानी ग्रुप ने अफ्रीका महाद्वीप के देश केन्या में अपनी उपस्थिति से इनकार किया है, अडानी ग्रुप की ओर से केन्‍या में समूह के संचालन से जुड़ी प्रेस विज्ञप्तियों को फर्जी बताया और उनका दृढ़ता से खंडन किया.

अडानी ग्रुप ने फर्जी सूचनाएं प्रसारित करने वालों को सोमवार को चेतावनी दी, और कहा कि हम गलत सूचना फैलाने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करवाएंगे. अडानी ग्रुप ने अपने बयान में कहा, “दुर्भावनापूर्ण इरादे से कुछ निहित स्वार्थी तत्व कई फर्जी प्रेस विज्ञप्तियां प्रसारित कर रहे हैं, जिनमें केन्या में हमारी उपस्थिति से संबंधित ‘अडानी ग्रुप ने निराधार आरोपों और धमकियों की निंदा की’ शीर्षक भी शामिल है.”

बयान में कहा गया, “हम स्पष्ट रूप से कहते हैं कि न तो अदाणी समूह और न ही उसकी किसी कंपनी या सहायक कंपनी ने केन्या से संबंधित कोई प्रेस विज्ञप्ति जारी की है. हम ऐसे कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं और सभी से आग्रह करते हैं कि वे इन फर्जी धोखाधड़ी वाली विज्ञप्तियों को पूरी तरह से नजरअंदाज करें. हम झूठी बातें फैलाने में शामिल किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे.”

अडानी ग्रुप ने कहा, “हम बताना चाहते हैं कि हमारी आधिकारिक प्रेस विज्ञप्तियाँ हमारी वेबसाइटों पर उपलब्ध हैं. हम मीडिया और प्रभावशाली लोगों को अडानी समूह पर किसी भी लेख या समाचार को प्रकाशित या प्रसारित करने से पहले तथ्यों और स्रोतों को सत्यापित करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं.”

– भारत एक्‍सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read