Bharat Express

अडानी ग्रुप के शेयर कर रहे मालामाल, 5 स्टॉक्स में लगा अपर सर्किट

Adani Group Stocks: अडानी पॉवर, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी ग्रीन, अडानी टोटल और अडानी विल्मर के अपर सर्किट छूने के पीछे अडानी के विदेशों में हुए रोड शो को वजह माना जा रहा है.

Gautam Adani

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी

Adani Group Stocks: मजबूत वैश्विक संकेतों से उत्साहित घरेलू शेयर बाजार में आईटी, बैंकिंग और वाहन कंपनियों में लिवाली तेज होने से सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी-50 बढ़त के साथ बंद हुए. बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 415.49 की बढ़त के साथ 60,224.46 अंक पर बंद हुआ. एक समय तो यह 690 अंक तक उछल गया था. वहीं निफ्टी भी 117.10 अंक चढ़कर 17,711.45 अंक पर बंद हुआ. सोमवार का दिन अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर के लिए भी अच्छा रहा.

अडानी ग्रुप के 5 शेयर अपर सर्किट पर बंद हुए. अडानी पॉवर, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी ग्रीन, अडानी टोटल और अडानी विल्मर के अपर सर्किट छूने के पीछे अडानी के विदेशों में हुए रोड शो को वजह माना जा रहा है. सिंगापुर और हांगकांग में अडानी के रोड शो बेहद सफल रहे हैं. इसका असर अब उनकी कंपनियों के शेयर में आई तेजी के रूप में भी दिखाई देने लगा है. अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 5.51 फीसदी (103.50 रुपये) चढ़कर 1982.85 रुपये पर बंद हुआ.

ये भी पढ़ें: Gold Price Update: होली में सस्ते रेट पर सोना खरीदने का सुनहरा मौका, जानिए 14 से 24 कैरेट की लेटेस्ट कीमत

24 जनवरी के हिंडनबर्ग रिसर्च की आई नेगेटिव रिपोर्ट ने अडानी के साम्राज्य को हिलाकर रख दिया था. इस रिपोर्ट के आने के बाद अडानी की कंपनियों के शेयर लगातार गिरने लगे थे और दलाल स्ट्रीट में हाहाकार मच गया था. वहीं पिछले कुछ दिनों में अडानी ग्रुप के शेयरों ने रफ्तार पकड़ी है. गौतम अडानी जो दुनिया के तीसरे सबसे अमीर उद्योगपति थे, इस रिपोर्ट के आने के बाद टॉप 30 की लिस्ट से बाहर हो गए थे. हालांकि अब वह 26वें स्थान पर आ गए हैं.

भारतीय बाजार में आई तेजी

इस बीच भारतीय बाजार में आई तेजी पर विश्लेषकों का कहना है कि वैश्विक बाजारों में मजबूती रहने से घरेलू बाजारों को समर्थन मिला. सकारात्मक आर्थिक आंकड़ों से भी घरेलू निवेशकों की धारणा को मजबूती मिली. विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजारों में फिर से पूंजी लगाना शुरू कर दिया है. बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने शुक्रवार को 246.24 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की थी. बता दें कि घरेलू बाजार होली त्योहार से जुड़े समारोहों के चलते मंगलवार को बंद रहेंगे.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read