Bharat Express

बदल सकता है Adani Transmission का नाम, कंपनी ने फाइलिंग में दी जानकारी

नाम बदलने के अलावा फाइलिंग में एक और महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है. कंपनी ने अनिल सरदाना को फिर से कंपनी का एमडी बनाने का निर्णय लिया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Adani Transmission Name Change :  अडाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) का नाम बदलकर अडाणी एनर्जी सॉल्यूशन्स हो सकता है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी. साथ ही कंपनी ने ये भी बताया कि उनके प्रस्ताव को कंपनी के बोर्ड की तरफ से मंजूरी मिल चुकी है. कंपनी के नाम बदलने के अलावा फाइलिंग में एक और महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है. जिसके मुताबिक कंपनी ने फिर से अनिल सरदाना को एमडी बनाने का निर्णय लिया है. अनिल सरदाना को 5 साल के लिए ये जिम्मेदारी दी गई है और 10 मई से उनका दूसरा कार्यकाल शुरू होगा. अब अगर जरूरी मंजूरी मिल जाती है तो कंपनी का नाम बदलना लगभग तय है.

ये भी पढ़ें- अच्छे नतीजों के बावजूद Sun Pharma के शेयरों में कमजोरी, जानें डीटेल्स

कैसा रहा रिजल्ट –

अडाणी ट्रांसमिशन ने 29 मई को मार्च तिमाही का रिजल्ट पेश किया है. इस रिजल्ट में कंपनी ने मुनाफे में 70फीसदी का इजाफा होने की बात कही है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक कंपनी का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट -मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 70 फीसदी बढ़कर 389 करोड़ रुपये पर हो गया है. कंपनी के नेट प्रॉफिट को ट्रांसमिशन कारोबार में एक रेगुलेटरी ऑर्डर मिलने से हुई 148 करोड़ रुपये की वन-टाइम इनकम से सपोर्ट मिला है. वहीं कंपनी की कंसालिडेटेड ऑपरेशनल रेवेन्यू भी सेम टाइम पीरियड में 17% बढ़कर 3031 करोड़ रुपये हो गयी है. ऑपरेशनल EBITDA 28% की बढ़ोत्तरी के साथ 1570 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. ट्रांसमिशन EBITDA 9% बढ़कर 872 करोड़ रुपये और डिस्ट्रीब्यूशन EBITDA 43% बढ़कर 834 करोड़ रुपये रिकॉर्ड किया गया है. वहीं डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार में 478 फीसदी का इजाफा हुआ है.

नतीजे आने से पहले इन शेयरों में बिकवाली के चलते इसके शेयर इंट्रा-डे में बीएसई पर 3.04 फीसदी टूटकर 824.90 रुपये पर आ गए। दिन के आखिरी में थोड़ी रिकवरी हुई लेकिन फिर भी यह रेड जोन में ही बंद हुआ और आज भी ये शेयर फिलहाल 803 के भाव पर ट्रेड कर रहा है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read