पीएम नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन
Air India-Air Bus Deal: भारत और फ्रांस के बीच एक अहम समझौता हुआ है. एयर इंडिया और एयर बस के बीच 250 एयरक्राफ्ट की डील हुई है. पीएम नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से न्यू एयर इंडिया-एयरबस साझेदारी के शुभारंभ में शामिल हुए. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मैं एयर इंडिया-एयरबस को इस लैंडमार्क समझौता के लिए बधाई देता हूं. इस कार्यक्रम से जुड़ने के लिए मेरी मित्र इमैनुएल मैक्रों को मैं विशेष रूप से धन्यवाद करता हूं. उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण डील भारत और फ्रांस के गहरे संबंधों के साथ-साथ भारत के नागरिक उड्डयन की सफलताओं को भी दर्शाती है.
अगले 15 साल में 2,000 से अधिक विमानों की जरूरत- पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 8 वर्षों में भारत में एयरपोर्ट की संख्या 74 से बढ़कर 147 हो गई है. हमारी क्षेत्रीय संपर्क योजना (उड़ान) के माध्यम से देश के सुदूर हिस्से भी हवाई संपर्क से जुड़ रहे हैं, जिससे लोगों के आर्थिक एवं सामाजिक विकास को बढ़ावा मिल रहा है. पीएम ने कहा कि निकट भविष्य में भारत एविएशन सेक्टर में विश्व का तीसरा सबसे बड़ा मार्केट बनने जा रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय विमानन क्षेत्र को अगले 15 साल में 2,000 से अधिक विमानों की जरूरत होगी.
निकट भविष्य में भारत एविएशन सेक्टर में विश्व का तीसरा सबसे बड़ा मार्केट बनने जा रहा है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी https://t.co/icQIZDN2Ij pic.twitter.com/gVNlN3O3of
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 14, 2023
उन्होंने कहा कि भारत की ‘मेक इन इंडिया- मेक फॉर द वर्ल्ड’ विजन के तहत एयरोस्पेस निर्माण में अनेक नए अवसर खुल रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय आदेश और बहुपक्षीय प्रणाली की स्थिरता और संतुलन सुनिश्चित करने में भारत-फ्रांस भागीदारी प्रत्यक्ष भूमिका निभा रही है. चाहे इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में सुरक्षा और स्थिरता का विषय हो या वैश्विक खाद्य सुरक्षा,भारत और फ्रांस साथ मिल कर सकारात्मक योगदान दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Adani Enterprises Q3 Results: घाटे से मुनाफे में आई अडानी की ये कंपनी, तीसरे तिमाही में हुआ इतने करोड़ का प्रॉफिट
एयर इंडिया और एयरबस के बीच मेगा डील
एयर इंडिया ने एयरबस से 250 विमान खरीदने की घोषणा की है. इनमें 40 बड़े आकार के विमान शामिल होंगे. टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने मंगलवार को यह जानकारी दी. टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन एयरबस से 40 बड़े आकार के ए350 और 210 छोटे आकार के विमान खरीदेगी. ‘ऑनलाइन’ बैठक में चंद्रशेखरन ने कहा कि इन विमानों की खरीद के लिए एयरबस के साथ आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए गए हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.