

अकासा एयर (Akasa Airlines) ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए निवेशकों के एक समूह से नई पूंजी हासिल की है, जो इसके विकास पथ में एक महत्वपूर्ण कदम है. ऑपरेशन के तीन साल से भी कम समय में अकासा ने प्रेमजी इन्वेस्ट, क्लेपॉन्ड कैपिटल और 360 वन सहित प्रमुख निवेशकों का विश्वास जीता है. साथ ही झुनझुनवाला परिवार ने भी एयरलाइन में अतिरिक्त पूंजी लगाने की प्रतिबद्धता जताई है. ये समझौते विनियामक अनुमोदन के लिए लंबित हैं.
निवेशकों में अजीम प्रेमजी की वैश्विक निवेश शाखा प्रेमजी इन्वेस्ट, डॉ. रंजन पई का निवेश कार्यालय क्लेपॉन्ड कैपिटल और भारत में एक प्रमुख धन और परिसंपत्ति प्रबंधन फर्म 360 वन द्वारा प्रबंधित फंड शामिल हैं. अकासा एयर में झुनझुनवाला परिवार का निरंतर विश्वास भी एयरलाइन के विकास की आधारशिला बना हुआ है.
अपने बयान में कंपनी के सीईओ विनय दुबे ने अकासा एयर और भारत में नागरिक विमानन के भविष्य में उनके विश्वास के लिए निवेशकों के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने दिवंगत राकेश झुनझुनवाला की संपत्ति को उसके निरंतर समर्थन के लिए भी धन्यवाद दिया.
कैपिटल इनफ्लक्स वित्तीय स्थिरता को मजबूत करेगा
निवेशकों से आने वाला कैपिटल इनफ्लक्स एयरलाइन के लिए वित्तीय स्थिरता को मजबूत करेगा और अप्रत्याशित चुनौतियों के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करेगा. साथ ही कंपनी के दीर्घकालिक विकास सुनिश्चित करेगा. ऐसे प्रमुख निवेशकों को आकर्षित करने की अकासा एयर की क्षमता इसकी दूरदर्शिता की ताकत और भारतीय विमानन के भविष्य को आकार देने के लिए टीम के समर्पण का प्रमाण है.
रणनीतिक निवेश अकासा के लक्ष्य के अनुरूप है
सीईओ विनय दुबे ने जोर देकर कहा कि रणनीतिक निवेश भविष्य की पीढ़ियों के लिए विरासत बनाने के अकासा के लक्ष्य के अनुरूप है, जिससे ग्राहकों के हवाई यात्रा के अनुभव को बदला जा सके. उन्होंने सुरक्षा के लिए एयरलाइन की प्रतिबद्धता और इंडस्ट्री में नई ऊंचाइयों पर पहुंचने की इसकी तत्परता को दोहराया. अकासा एयर न केवल बाजार में प्रतिस्पर्धा करने बल्कि आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प के साथ भारत में विमानन क्षेत्र को नया आकार देने की अपनी महत्वाकांक्षा को प्रदर्शित करना जारी रखता है.
ये भी पढ़ें: Zomato का बदलेगा नाम, अब Eternal के नाम से पहचानी जाएगी कंपनी, Deepinder Goyal ने बताई नाम बदलने की वजह
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.