प्रतीकात्मक तस्वीर
Avalon Tech IPO Listing : इलेक्ट्रॉनिक मैन्यूफैक्चरिंग सर्विस (EMS) कंपनी एवलॉन टेक्नोलॉजीज (Avalon Technologies) के लिए आज बड़ा दिन था . दरअसल आईपीओ लिस्टिंग की वजह से सभी को इसकी लिस्टिंग का इंतजार था जो आज होनी थी. लिस्टिंग तो हुई लेकिन लिस्टिंग प्राइस ने सभी को निराश कर दिया. Avalon Technologies का शेयर बीएसई पर 431 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ, जबकि इश्यू प्राइस 436 रुपये था. फिलहाल ये शेयर 415 के आसपास ट्रेड कर रहा है.
ये भी पढ़ें- अगले हफ्ते आएगा Mankind Pharma का IPO, जानें पूरी डीटेल
आपको मालूम हो कि इस आईपीओ का इश्यू साइज 865 करोड़ रुपये था. साथ ही ये इस फाइनेंशियल ईयर का पहला आईपीओ था. आपको बता दें कि इस आईपीओ को निवेशकों की तरफ से काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिला था. इस आईपीओ को 2.34 गुना सब्सक्राइब किया गया था जिसमें 54.55 फीसदी क्यूआईबी के लिए रिजर्व था और इसे 3.77 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. लेकिन फिलहाल इसके हर शेयर पर लगभग 21 रूपए का नुकसान दिख रहा है. इसमें निवेश करने के लिए रिटेल निवेशकों को 34 शेयरों का एक लॉट खरीदना जरूरी था, जबकि निवेशक मैक्सिमम 13 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते थे.
कंपनी की बात करें तो एवालॉन टेक्नोलॉजीज की स्थापना 1999 में हुई थी. यह एक एंड टू एंड इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विस सॉल्यूशंस प्रोवाइडर है. इसके अमेरिका और भारत में 12 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं. IPO के लिए जेएम फाइनेंशियल, DAM कैपिटल एडवाइजर्स, IIFL सिक्युरिटीज और नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्युरिटीज इंडिया को मर्चेंट बैंकर नियुक्त किया गया था.
ये भी पढ़ें- टॉप परफार्मर्स को TCS देगी धाकड़ अप्रेजल, सैलेरी में हो सकता है 10-15 फीसदी इजाफा: रिपोर्ट
कंपनी ने IPO की अपनी योजना बताते हुए ऐलान किया था कि वो आईपीओ से मिली रकम का इस्तेमाल लोन रीपे करने , वर्किंग कैपिटल के लिए फंड जुटाने और आम कॉरपोरेट जरूरतों के लिए किया जाएगा. आईपीओ के लिए कंपनी को इसी साल जनवरी में मंजूरी मिली थी
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.