
10 साल में दोगुना हुई भारत की जीडीपी.
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) द्वारा जारी किए गए डेटा में भारत की जीडीपी बीते 10 वर्षों में दोगुनी होने की जानकारी दी गई है. देश की अर्थव्यवस्था 2025 में बढ़कर 4.3 ट्रिलियन डॉलर होने का अनुमान है, जो कि 2015 में 2.1 ट्रिलियन डॉलर थी. जीडीपी के दोगुना होने की वजहों को लेकर विशेषज्ञों का मानना है कि डिजिटलीकरण, सुधार, वित्तीय समावेशन जैसे कई कारक है, जिन्होंने पिछले एक दशक में भारत की आर्थिक वृद्धि में योगदान दिया है.
“मोदी सरकार बनने के बाद आर्थिक वृद्धि तेज”
अर्थशास्त्री पंकज जायसवाल ने कहा कि भारत ने पिछले दस सालों में उल्लेखनीय वृद्धि देखी है. उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के सत्ता में आने के बाद से देश ने तेज़ आर्थिक वृद्धि देखी है.” उन्होंने वित्तीय समावेशन के लाभों और उन लोगों के योगदान की भी चर्चा की, जो पहले औपचारिक अर्थव्यवस्था का हिस्सा नहीं थे, लेकिन अब डिजिटलीकरण के कारण उनका भी योगदान गिना जा रहा है.
मोदी सरकार की नीतियों का असर- विशेषज्ञ
अर्थशास्त्री शरद कोहली ने तीव्र विकास दर का श्रेय भाजपा की मोदी सरकार द्वारा किए गए नीतिगत सुधारों को दिया. उन्होंने कहा, “यह सरकार द्वारा किए गए सुधारों और नीतियों का परिणाम है. और ये सुधार सभी क्षेत्रों में हुए हैं. उदाहरण के लिए, कृषि, फिनटेक, शासन और विनिर्माण या बुनियादी ढांचे, जिन्होंने बहुत बड़ा योगदान दिया है.”
बीजेपी नेता ने एक्स पर दी जानकारी
इससे पहले दिन में आईएमएफ के आंकड़ों का हवाला देते हुए भाजपा नेता अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा भारत ने एक उल्लेखनीय आर्थिक मील का पत्थर हासिल कर लिया है, जिसका सकल घरेलू उत्पाद 2015 में 2.1 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर से दोगुना होकर 2025 में 4.3 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर होने को है, जो 105 प्रतिशत की असाधारण वृद्धि को दर्शाता है, जो किसी भी अन्य प्रमुख वैश्विक अर्थव्यवस्था से बहुत ज्यादा है.
यह भी पढ़ें- भारत का एविएशन सेक्टर मजबूत, फरवरी में घरेलू यात्रियों की संख्या में 11 प्रतिशत का हुआ इजाफा
भाजपा नेता ने पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि यह उपलब्धि उनके निर्णायक नेतृत्व और उनकी सरकार के अथक प्रयासों को दर्शाती है. चीन, जिसे एशिया में प्रमुख आर्थिक महाशक्ति माना जाता है, ने एक दशक में 76 प्रतिशत की वृद्धि की. जर्मनी के सकल घरेलू उत्पाद में 44 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.