Bharat Express

टॉप 30 अमीरों की लिस्ट से भी बाहर हुए गौतम अडानी, अब इतनी रह गई दौलत, 82 फीसदी तक गिरे ग्रुप के शेयरों के दाम

Gautam Adani Networth: हिंडबनर्ग की रिपोर्ट ने अडानी को इस कदर नुकसान पहुंचाया है कि उनकी कंपनियों के शेयरों के भाव लगातार गिर रहे हैं.

Gautam Adani

गौतम अडानी

Gautam Adani Networth: कभी विश्व के सबसे सबसे अमीर 10 लोगों में शुमार गौतम अडानी अमेरिका की फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद लगातार इस पायदान में नीचे गिरते जा रहे हैं. गौतम अडानी समूह के शेयरों में भी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. यहां तक की गौतम अडानी का नाम अब दुनिया के टॉप-30 अरबपतियों की लिस्ट में भी नहीं है. उनकी नेटवर्थ में इतनी गिरावाट आ चुकी है कि वे इससे भी बाहर हो चुके हैं.

अडानी समूह को लगा है तगड़ा झटका

अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिसर्च रिपोर्ट से अडानी समूह को तगड़ा झटका लगा है. अभी इस फर्म की रिपोर्ट को जारी हुए मात्र महीने भर ही हुए हैं और अडानी समूह इस झटके से उबर नहीं पा रहा है. बात करें फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर्स द्वारा जारी सूची की तो इसके अनुसार, गौतम अडानी इस लिस्ट में नीचे खिसकते हुए 33वें पायदान पर जा पहुंचे हैं. एक महीने पहले तक भारत और एशिया के सबसे रईस इंसान गौतम अडानी इस लिस्ट में तीसरी पायदान पर थे.

नेटवर्थ में हो रही लगातार गिरावट

फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर्स इंडेक्स की मानें तो गौतम अडानी की संपत्ति में हो रही लगातार गिरावट के बाद अडानी की संपत्ति 35.3 अरब डॉलर रह गई है. वहीं एक दूसरे फर्म ब्लूमबर्ग के मुताबिक बिलियनेयर्स की इस लिस्ट में गौतम अडानी जहां कुछ दिनों पहले तक 25वें नंबर पर थे वहीं अब इस सूची में भी अडानी 30वें स्थान पर आ चुके हैं.

इसे भी पढ़ें: रिलायंस रिटेल ने मुंबई के इनफिनिटी मॉल में लॉन्च किया देश में पहला Gap स्टोर

शेयरों में आई तकरीबन 82 प्रतिशत तक की गिरावट

आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो हिंडबनर्ग की रिपोर्ट ने उन्हें इस कदर नुकसान पहुंचाया है कि उनकी कंपनियों के शेयरों के भाव लगातार गिर रहे हैं और इस एक महीने में अडानी ग्रुप के शेयरों में तकरीबन 82 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.

अगर बात करें अडानी ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों के कुल मार्केट कैप की तो यह एक महीने में घट कर मात्र 12 लाख करोड़ रुपये रह गया है. यही कारण है रियल टाइम बिलियनेयर्स द्वारा जारी सूची में उनका स्थान लगातार नीचे आते जा रहा है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read