Bharat Express

बुलियन मार्केट में सोने और चांदी की कीमतो में आई गिरावट, क्या आज 60000 के स्तर पर पहुंचेगा सोना

नई दिल्ली: विदेशी बाजारों में शुक्रवार को सोने और चांदी की कीमतों ( GOLD AND SILVER PRICE ) में गिरावट दर्ज की गई. नतीजतन आज भारत में भी बुलियन मार्केट में नरमी देखने को मिल रही है. MCX पर सोना फिलहाल लगभग 100 रुपए और चांदी 150 रुपए ( SILVER PRICE ) सस्ती हो गयी है. वहीं, कॉमैक्स की बात करें तो वहां सोना 2000 डॉलर प्रति ऑन्स के लेवल से नीचे फिसल गया है. चांदी भी 23.19 डॉलर प्रति ऑन्स के भाव पर ट्रेड कर रहा है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या सोना आज 2000 डॉलर प्रति ऑन्स ( GOLD RATE TODAY ) के स्तर को पार करेगा.

9 बजे दर्ज हुई थी ये कीमत-

सुबह 9 बजे के करीब भारत में MCX पर गोल्ड 59500 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा था. जबकि चांदी में भी 60 रुपए की गिरावट के साथ 70150 रुपए प्रति किलोग्राम के पास ट्रेड कर रहा था.

सोने के भाव ने रचा था इतिहास-

आपको मालूम हो कि सप्ताह की शुरूआत में सोमवार को सोने की कीमत ने 60000 रुपए प्रति 10 ग्राम ( GOLD TOUCHED 60000  LEVEL ) के स्तर को छूकर रिकॉर्ड बनाया था. उस दिन कॉमेक्स पर सोना 2000 डॉलर को पार कर गया था. सोने में आई इस तेजी के पीछे अमेरिकी बैंकिंग सेक्‍टर की बिगड़ती हालत, शेयर बाजार और दूसरी कमोडिटीज में निवेशकों की भारी बिकवाली माना गया था. जिसके चलते निवेशक सोने में दिलचस्पी दिखा रहे थे.

Also Read