Bharat Express

भारत का जैविक खाद्य उत्पादों का निर्यात 448 मिलियन डॉलर तक पहुंचा, रंग लाईं APEDA की पहल और वैश्विक साझेदारियां

Organic Food Products Exports : भारत में जैविक उत्पादों का निर्यात बढ़ रहा है. मौजूदा सरकार की योजनाओं और वैश्विक साझेदारियों के चलते इस क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचने की संभावना है.

ऑर्गेनिक फूड एक्सपोर्ट

ऑर्गेनिक फूड एक्सपोर्ट

Organic Food Products: भारत का जैविक खाद्य उत्पादों का निर्यात इस वित्तीय वर्ष के पहले आठ महीनों में 447.73 मिलियन डॉलर तक पहुंच चुका है, और यह पिछले वर्ष के कुल निर्यात 494.80 मिलियन डॉलर को पार कर सकता है. यह जानकारी बीते रोज संसद सत्र के दौरान दी गई.

कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों के निर्यात संवर्धन प्राधिकरण (APEDA) के आंकड़ों के अनुसार, 25 नवम्बर तक 263,050 मीट्रिक टन (MT) जैविक खाद्य उत्पादों का निर्यात किया जा चुका है.

निर्यात प्रोत्साहन योजनाएं और वित्तीय सहायता

भारत सरकार ने जैविक खाद्य उत्पादों के उत्पादन में लगी उद्योगों को सीधे तौर पर प्रोत्साहन के लिए विशेष निधि आवंटित नहीं की है. हालांकि, APEDA अपने सदस्य निर्यातकों को वित्तीय सहायता प्रदान करता है, जिसमें जैविक खाद्य उत्पादों का निर्यात करने वाले व्यापारी भी शामिल हैं. APEDA, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अधीन कार्य करता है और राष्ट्रीय जैविक उत्पादन कार्यक्रम (NPOP) के तहत जैविक उत्पादों के प्रमाणन, मानकों के विकास और जैविक खेती एवं विपणन को बढ़ावा देता है.

APEDA की पहल और वैश्विक साझेदारियां

सितंबर में APEDA ने वैश्विक खुदरा श्रृंखला लुलु ग्रुप इंटरनेशनल (LLC) के साथ साझेदारी की थी ताकि संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में भारतीय जैविक उत्पादों को प्रदर्शित किया जा सके. यह साझेदारी भारतीय जैविक उत्पादकों, विशेष रूप से किसान उत्पादक संगठनों (FPOs), किसान उत्पादक कंपनियों (FPCs), और सहकारी समितियों को वैश्विक बाजारों से जोड़ने के उद्देश्य से की गई थी. इसके माध्यम से भारतीय जैविक उत्पादों की वैश्विक पहुंच को और मजबूत किया जाएगा.

भारत की भूमिका और भविष्य के लक्ष्य

कृषि प्रसंस्करण उद्योग मंत्री नवनीत सिंह बिट्टू ने इस बात पर जोर दिया कि जैविक उत्पादों की वैश्विक मांग में वृद्धि हो रही है और भारत एक प्रमुख आपूर्तिकर्ता के रूप में अपनी पहचान बना चुका है. उनका कहना है कि इस तरह की पहलों से भारत के कृषि निर्यात को और मजबूत किया जाएगा.

  • भारत एक्‍सप्रेस


इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read