इलेक्ट्रॉनिक्स
भारत का इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण क्षेत्र वित्तीय वर्ष 2025 (FY25) में 15% की वृद्धि के साथ $135-140 अरब तक पहुँचने की संभावना है. पिछले वर्ष FY24 में यह आंकड़ा $115 अरब था. हालांकि, जहां निर्यात में तेजी से वृद्धि हो रही है, वहीं घरेलू मांग में सुस्ती के कारण समग्र वृद्धि को बनाए रखना चुनौतीपूर्ण हो सकता है.
निर्यात में शानदार वृद्धि
अप्रैल से दिसंबर 2024 तक, इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात ₹2.20 लाख करोड़ तक पहुँच चुका था, और अनुमान है कि FY25 में निर्यात ₹3.25 लाख करोड़ तक पहुँच सकता है, जो कि FY24 में ₹2.23 लाख करोड़ से 45% अधिक होगा.
मोबाइल निर्यात की प्रमुख भूमिका
मोबाइल निर्यात इस क्षेत्र का प्रमुख ड्राइवर है. अप्रैल से दिसंबर 2024 तक मोबाइल निर्यात ₹1.25 लाख करोड़ तक पहुँच चुका है. इस क्षेत्र में 35% की वृद्धि होने की उम्मीद है, और FY25 में मोबाइल निर्यात ₹1.75 लाख करोड़ तक पहुँच सकता है, जो FY24 में ₹1.29 लाख करोड़ था.
2030 तक 500 अरब डॉलर का लक्ष्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने FY30 तक इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण में $500 अरब का लक्ष्य निर्धारित किया है. हालांकि, इसके लिए 27.7% की वार्षिक वृद्धि दर की आवश्यकता होगी, जबकि FY25 में 15% की वृद्धि का अनुमान है, जो इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पर्याप्त नहीं है.
यह भी पढ़िए: क्या आप भी Credit Card का कर रहे हैं इस्तेमाल? तो हो जाएं सावधान, वरना ये छोटी सी चूक आप पर पड़ सकती है भारी
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.