Bharat Express

अच्छे नतीजों के बावजूद Sun Pharma के शेयरों में कमजोरी, जानें डीटेल्स

सोमवार को 12:11 बजे Sun Pharma का शेयर प्राइस 1.22 फीसदी गिरकर 958.05 रुपये पर पहुंच गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Sun Pharma Q4 Results : सोमवार को Sun Pharma के शेयरों में कमजोरी देखी गई. ये कमजोरी इसलिए हैरान करने वाली थी क्योंकि कंपनी ने शुक्रवार को चौथी तिमाही के शानदार नतीजे पेश किये थे. साथ ही शेयर होल्डर्स के लिए भी डिविडेंड का ऐलान किया था. लेकिन सोमवार को 12:11 बजे Sun Pharma का शेयर प्राइस 1.22 फीसदी गिरकर 958.05 रुपये पर पहुंच गया.

रिजल्ट की बात करें तो मार्च तिमाही में सन फार्मा ने 1,984.5 करोड़ रुपये मुनाफा कमाया है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 2,227.38 करोड़ रुपये का लॉस उठाया था. उस लिहाज से कंपनी घाटे से मुनापे में आई है. मार्च 2023 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 15.7 फीसदी बढ़कर 10,930.6 करोड़ रुपये रहा. EBITDA मार्जिन 25.6 फीसदी रहा, जो एक साल पहले की समान अवधि में 24.8 फीसदी था. दमदार नतीजों के बाद कंपनी ने डिविडेंड का भी ऐलान किया है. इसके तहते फार्मा कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को हर शेयर 400% डिविडेंड को मंजूरी दी है.

ये भी पढ़ें- Maruti Brezza, Ertiga के लिए करना पड़ेगा इंतजार, अप्रैल -जून तिमाही में प्रोडक्शन कम रहने की आशंका

कितना डिविडेंट देगी कंपनी –

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक सन फार्मा ने 1 रुपए के फेसवैल्यू पर 4 रुपए प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड को मंजूरी दी है. डिविडेंड पर शेयरहोल्डर्स की 31वें AGM में मिलनी है. AGM की तारीख का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है. AGM में डिविडेंड को मंजूरी मिलते ही 30 दिन के भीतर ही रकम निवेशकों के खाते में आ जाएगी. उम्मीद थी कि कंपनी के शेयरों में सोमवार को तेजी देखने को मिनेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हालांकि 12 बजे की गिरावट के बाद शेयरों में रिकवरी दिखी. इंट्रा डे ट्रेडिंग के वक्त लगभग 2 बजे शेयर की कीमत 967 रूपए रिकॉर्ड की गई.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read