Bharat Express DD Free Dish

Jio BlackRock ने शुरू की अर्ली एक्सेस योजना, नई वेबसाइट लॉन्च की और सिड स्वामीनाथन के नेतृत्व में लीडरशिप टीम की घोषणा

JioBlackRock Asset Management ने नई वेबसाइट लॉन्च कर अर्ली एक्सेस योजना शुरू की है। यह Jio Financial Services और BlackRock का संयुक्त उपक्रम है, जो भारत में पारदर्शी और किफायती निवेश समाधान लाने का लक्ष्य रखता है.

jio blackrock

जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड (JioBlackRock Asset Management) ने अपनी नई वेबसाइट लॉन्च की है और साथ ही एक खास अर्ली एक्सेस योजना की शुरुआत की है. यह कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JFSL) और ब्लैकरॉक के बीच 50:50 संयुक्त उद्यम है. साथ ही, इस मौके पर अपनी लीडरशिप टीम की भी घोषणा की गई है.

JioBlackRock की टीम में अनुभवी लोग हैं जो निवेश, डिजिटल इनोवेशन और ग्राहक-केंद्रित उत्पाद डिज़ाइन में माहिर हैं. यह टीम निवेश को भारत में आसान और सस्ता बनाने के लिए काम कर रही है ताकि लाखों लोग इसका लाभ उठा सकें.

JioblackRock के टूलिंग डायरेक्टर और CEO सिड स्वामीनाथन ने कहा, “यह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है. हमारी टीम नए और पारदर्शी निवेश उत्पाद लेकर आ रही है. आने वाले महीनों में हम कई निवेश विकल्प लॉन्च करेंगे, जिनमें BlackRock की डाटा-आधारित तकनीक का इस्तेमाल होगा.”

अर्ली एक्सेस से क्या मिलेगा निवेशकों को?

अर्ली एक्सेस योजना के तहत, वेबसाइट पर लोग अपनी रुचि दर्ज कर सकते हैं. इससे उन्हें कंपनी के निवेश उत्पादों का पूर्वावलोकन मिलेगा और वे शिक्षा सामग्री से भी जुड़ सकेंगे. यह सामग्री निवेश की बुनियादी बातें समझाने में मदद करेगी. इस योजना के जरिए लोग बेहतर निवेश निर्णय लेने के लिए तैयार हो सकेंगे.

26 मई 2025 को Securities and Exchange Board of India (SEBI) ने JioBlackRock Asset Management को अपने म्यूचुअल फंड व्यवसाय की शुरुआत करने की अनुमति दी. Sid Swaminathan को मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ नियुक्त किया गया है. उनके पास 20 वर्षों का अनुभव है और वे BlackRock में पहले इंटरनेशनल इंडेक्स इक्विटी के प्रमुख थे, जहां उन्होंने $1.25 ट्रिलियन AUM संभाला.

Jio BlackRock Asset Management भारत में BlackRock की ग्लोबल निवेश विशेषज्ञता और Jio Financial Services की डिजिटल पहुंच को जोड़कर निवेश को सरल, किफायती और सुलभ बनाने का लक्ष्य रखती है.

Jio Financial Services Limited एक Core Investment Company है, जो RBI के तहत पंजीकृत है. JFSL डिजिटल वित्तीय सेवाओं का एक बड़ा नेटवर्क संचालित करता है, जिसमें लोन, बचत खाते, बीमा, भुगतान और निवेश जैसी सुविधाएं शामिल हैं. JFSL ने BlackRock के साथ साझेदारी कर भारत में निवेश और धन प्रबंधन सेवाएं प्रदान करना शुरू किया है.

ये भी पढ़ें: मई 2025 में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री ने पार किया 4% का आंकड़ा, FADA की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read