Stock Market Closed: कारोबारी हफ्ते के पहले दिन भारतीय बाजार की शुरुआत आज मजबूत रही. लेकिन बाजार ने कुछ देर में सारी बढ़त गावा दी. आज के कारोबारी सत्र में निफ्टी 65 अंक गिरकर 17,892 पर बंद हुआ .सेंसेक्स 168 अंक गिरकर 60,093 पर बंद हुआ.निफ्टी बैंक 204 अंक गिरकर 42,168 पर बंद हुआ. निफ्टी के 50 में से 32 शेयर लाल निशान में और 18 हरे निशान में बंद हुए. निफ्टी बैंक के 12 में 9 शेयर हरे निशान और 3 लाल निशान में बंद हुए. सेंसेक्स के 15 शेयर हरे जबकि 15 लाल निशान पर बंद हुए. आज IT, एनर्जी इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुआ. मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए. रियल्टी, फार्मा, शेयरों पर दबाब देखने को मिला. मेटल, ऑटो, इंफ्रा शेयरों में बिकवाली देखने को मिली.
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयर
निफ्टी के गिरने वाले शेयर