Bharat Express

मुंबई International Airport पर नवंबर में आए 47 लाख से ज्यादा यात्री, कार्गो वॉल्यूम भी 11 फीसदी बढ़ा

एयरपोर्ट के मुताबिक, घरेलू स्तर पर दिल्ली, बेंगलुरु और गोवा शीर्ष गंतव्य थे, जबकि दुबई, अबू धाबी और लंदन शीर्ष अंतरराष्ट्रीय गंतव्य थे.

Mumbai International Airport

मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट.

मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट- सीएसएमआईए) पर नवंबर 2024 में यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ. इस दौरान करीब 47.7 लाख यात्री एयरपोर्ट पर आए, इसमें से 34 लाख घरेलू और 13.7 लाख अंतरराष्ट्रीय यात्री थे.

पिछले महीने 27 हजार से ज्यादा फ्लाइट्स मूवमेंट

बीते महीने सीएसएमआईए ने 27,200 एयर ट्रैफिक मूवमेंट्स (विमानों की आवाजाही) को संभाला. इसमें से 19,696 घरेलू एयर ट्रैफिक मूवमेंट्स (मालवाहक विमानों को मिलाकर) थे, जबकि 7,504 अंतरराष्ट्रीय एयर ट्रैफिक मूवमेंट्स (मालवाहक विमानों को मिलाकर) थे.

सीएसएमआईए द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि बीते महीने 27 नवंबर सबसे व्यस्त दिन था. इस दिन एयरपोर्ट ने एक ही दिन में 941 फ्लाइट्स को संभाला. नवंबर के मजबूत प्रदर्शन के पीछे की वजह त्योहारी सीजन के कारण बड़ी संख्या में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय ट्रैवल था.

घरेलू उड़ानें कहां से कहां?

एयरपोर्ट के मुताबिक, घरेलू स्तर पर दिल्ली, बेंगलुरु और गोवा शीर्ष गंतव्य थे, जबकि दुबई, अबू धाबी और लंदन शीर्ष अंतरराष्ट्रीय गंतव्य थे. सीएसएमआईए ने नवंबर 2024 में 71,046 मीट्रिक टन (एमटी) कार्गो संभाला है. इसमें से 18,653 एमटी कार्गो घरेलू था, जबकि 52,393 एमटी अंतरराष्ट्रीय कार्गो था. नवंबर 2023 में यह आंकड़ा 63,924 एमटी था. इसमें सालाना आधार पर 11 प्रतिशत की बढ़त देखी गई है.

घरेलू स्तर पर एयरपोर्ट पर आने जाने वाले सामानों में इंजीनियरिंग गुड्स शीर्ष पर थे. अंतरराष्ट्रीय शिपमेंट में ऑटोमोबाइल, फार्मा और इलेक्ट्रॉनिक्स शीर्ष पर थे. कार्गों में घरेलू स्तर पर दिल्ली, बेंगलुरु और कोलकाता शीर्ष गंतव्य स्थान थे. वहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दुबई, फ्रैंकफर्ट और लंदन शीर्ष गंतव्य स्थान थे.

यह भी पढ़ें-भारत में इक्विटी फंडरेजिंग ने ₹3 लाख करोड़ का आंकड़ा पार किया, आंकड़ों से जानिए नई ऑफरिंग से क्‍या फायदे हो रहे

सीएसएमआईए पर नवंबर 2024 में कार्गो एयर ट्रैफिक मूवमेंट्स की संख्या 699 थी. इसमें से 349 घरेलू एयर ट्रैफिक मूवमेंट्स थे, जबकि 350 इंटरनेशनल एयर ट्रैफिक मूवमेंट्स थे.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read