Bharat Express

Nissan Motor India ने 5 लाख गाड़ियों की बिक्री का बड़ा रिकॉर्ड बनाया, निर्यात में हुई बढ़ोतरी

अक्टूबर 2024 के 5,570 यूनिट्स की तुलना में नवंबर में 62% ज्यादा गाड़ियां बेची गईं. निर्यात में भी जबरदस्त उछाल आया. नवंबर 2023 में 2,081 गाड़ियां निर्यात हुई थीं, जबकि नवंबर 2024 में यह संख्या 6,698 हो गई, जो 222% की बढ़त है.

Nissan Motors India Logo

निसान मोटर इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी शुरुआत के बाद से 5 लाख से अधिक गाड़ियां बेचने का बड़ा मुकाम हासिल किया है. अब तक कंपनी ने कुल 5,13,241 गाड़ियां बेची हैं.

नवंबर 2024 में कंपनी ने 9,040 गाड़ियों की मजबूत थोक बिक्री दर्ज की. यह बढ़त खासतौर पर न्यू निसान मैग्नाइट SUV की स्थायी मांग की वजह से हुई. इनमें से 2,342 गाड़ियां घरेलू बाजार में बिकीं, जबकि 6,698 का निर्यात किया गया.

थोक बिक्री में जबरदस्त बढ़त

अक्टूबर 2024 के 5,570 यूनिट्स की तुलना में नवंबर में 62% ज्यादा गाड़ियां बेची गईं. निर्यात में भी जबरदस्त उछाल आया. नवंबर 2023 में 2,081 गाड़ियां निर्यात हुई थीं, जबकि नवंबर 2024 में यह संख्या 6,698 हो गई, जो 222% की बढ़त है.

‘मेड इन इंडिया’ गाड़ियों की मांग बढ़ी

अक्टूबर 2024 के 2,449 यूनिट्स के मुकाबले नवंबर में निर्यात 173.5% बढ़ा. यह दिखाता है कि भारतीय बाजार में बनी निसान गाड़ियां विदेशों में भी काफी पसंद की जा रही हैं.

निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ वत्स ने कहा, “भारत में हमारी गाड़ियों की सफलता हमारे डीलर्स, पार्टनर्स और ग्राहकों के भरोसे का नतीजा है. हम अपनी योजनाओं के मुताबिक आगे बढ़ रहे हैं.”

प्रबंधन की प्रतिक्रिया

निसान मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक सौरभ वत्स ने इस उपलब्धि पर खुशी जताई. उन्होंने कहा,

“निसान अपने भारत संचालन, डीलरों, भागीदारों और ग्राहकों के प्रति प्रतिबद्ध है. हमने इस साल की शुरुआत में निसान X-TRAIL और न्यू निसान मैग्नाइट की लॉन्चिंग के दौरान जो योजनाएं बनाई थीं, हम उस दिशा में सही ट्रैक पर हैं.”

वैश्विक बाजारों में बढ़ता प्रभाव

‘मेड इन इंडिया’ मैग्नाइट की बढ़ती मांग ने निसान को 45 नए देशों तक अपनी पहुंच बढ़ाने में मदद की है. अब कंपनी का कुल वैश्विक विस्तार 65 से अधिक देशों तक हो गया है. जल्द ही कंपनी लेफ्ट-हैंड ड्राइव बाजारों में भी अपनी गाड़ियां लॉन्च करेगी.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read