Nissan Motor India ने 5 लाख गाड़ियों की बिक्री का बड़ा रिकॉर्ड बनाया, निर्यात में हुई बढ़ोतरी
अक्टूबर 2024 के 5,570 यूनिट्स की तुलना में नवंबर में 62% ज्यादा गाड़ियां बेची गईं. निर्यात में भी जबरदस्त उछाल आया. नवंबर 2023 में 2,081 गाड़ियां निर्यात हुई थीं, जबकि नवंबर 2024 में यह संख्या 6,698 हो गई, जो 222% की बढ़त है.