प्रतीकात्मक तस्वीर
Ola Electric IPO : ओला इलेक्ट्रिक जल्द ही IPO लाने वाले हैं. कंपनी ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक कंपनी के अधिकारी अगले हफ्ते सिंगापुर और अमेरिका में निवेशकों से मुलाकात करेंगे. ब्लैकरॉक, GIC जैसे निवेशकों से मुलाकात होने की संभावना है. कंपनी आईपीओ के जरिए 1 बिलियन डॉलर का फंड जुटाना चाहती है.
माना जा रहा है कि दिसंबर तक यानि कि इस साल के अंत तक आईपीओ (Ola Electric IPO ) आ सकता है. यह 600 मिलियन डॉलर से 1 बिलियन डॉलर के बीच हो सकता है. ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाती है. सॉफ्टबैंक और Temasek जैसे दिग्गज निवेशकों से इसकी बैकिंग है.
ये भी पढ़ें- VLCC खरीदेगा पुरुषों का ग्रूमिंग ब्रांड Ustraa, जानें डीटेल्स
इंवेस्टर्स से मिलने के लिए जाएंगे विदेश-
ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) के फाउंडर भाविष अग्रावाल (Bhavish Aggarwa) निवेशकों से मिलने के लिए सिंगापिर , अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम जाने की तैयारी कर रहे हैं . वहां भविष BlackRock, Singapore sovereign fund GIC और म्यूचुअल फंड के दिग्गज T Rowe Price से मिल सकते हैं. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसे बारे में सार्वजनिक रुप से कुछ भी कहने से मना कर दिया है.
ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी अपना पेपरवर्क अगस्त के महीने में शुरू करेगी और कंपनी की सेल को देखते हुए इसकी वैल्यू लगभग 5 बिलियन डॉलर होने की उम्मीद है. कंपनी ने बैंक ऑफ अमेरिका को अपना मुख्य बैंकर नियुक्त किया है. जबकि Goldman Sachs, Citi, Kotak Mahindra Bank, Axis Bank और ICICI Securities भी इस काम में मदद करने वाले हैं.
आपको बात दें कि ev का मार्केट भारत में तेजी से बढ़ रहा है. और फिलहाल ओला इलेक्ट्रिक ( Ola Electric Scooter ) इस सेगमेंट की लीडिंग कंपनी है जो तेजी से ग्रो कर रही है. हर महीने कंपनी लगभग 30 हजार इलेक्ट्रिक स्कूटर्स (EV scooters) बेचती है. कीमत की बात करें तो ओला के एक स्कूटर की कीमत लगभग 1600 डॉलर के करीब है.