Bharat Express

Petrol and Diesel Rate Today, 25 December 2022: कंपनियों ने आज जारी किए पेट्रोल-डीजल के नए रेट, जानिए क्या है तेल के दाम

Petrol and Diesel Rate Today in India, 25 December 2022: पेट्रोल और डीजल के दाम में केंद्र-राज्य सरकार द्वारा कर लगाने के बाद कुछ मानकों के आधार पर तेल कंपनियां इनके दामों को रोजाना तय करती हैं.

Petrol-Diesel Price Update

Petrol-Diesel Price Update: पेट्रोल पंप (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Petrol and Diesel Rate Today, 25 December 2022: देश की सरकारी तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल-डीजल की नई दरें जारी की हैं. इसके अनुसार, देश के कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल की दरों में मामूली बदलाव देखने को मिल रहा है. देश में तेल के दाम रोज अपडेट होते हैं.

आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये तो डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत आज 106.31 रुपये, वहीं डीजल की दर 94.27 रुपये प्रति लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल आज 106.03 रुपये के रेट से बिक रहा है, जबकि डीजल की दर 92.76 रुपये प्रति लीटर है. चेन्नई महानगर में पेट्रोल आज 102.63 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर के दाम पर बिक रहा है.

इन शहरों में यह है पेट्रोल-डीजल की कीमत

दिल्ली से सटे नोएडा में पेट्रोल आज 97.00 रुपये तो डीजल 90.14 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है. वहीं गुरुग्राम में पेट्रोल 96.71 रुपये और डीजल 89.59 रुपये प्रति लीटर के रेट से मिल रहा है. बिहार के पटना में पेट्रोल 107.39 रुपये तो डीजल 94.17 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. यूपी के लखनऊ में पेट्रोल की कीमत आज 96.44 रुपये तो डीजल 89.64 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है. जयपुर में पेट्रोल का दाम आज 108.57 रुपये तो डीजल का दाम 93.80 रुपये प्रति लीटर रहा है.

इसे भी पढ़ें: Atal Bihari Vajpayee: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति और PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि

इस तरह जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम

अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम जानने के लिए आपको सिर्फ एक एसएमएस करना होगा. इंडियन ऑयल के रेट की जानकारी के लिए आपको अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. अपने शहर का कोड आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा. इसके अलावा अलग-अलग कंपनियों के लिए अलग-अलग नंबर है.

रोज सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी किया जाता है. सुबह छह बजे से ही जारी की गई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में राज्य और केंद्र सरकार द्वारा कर लगाने के बाद कुछ मानकों के आधार पर तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल के दामों को रोजाना तय करती हैं.

भारत एक्सप्रेस

Also Read