Bharat Express

जुलाई सीरीज का शानदार आगाज, शेयर बाजार में चौतरफा तेजी

संसेक्स में जहां आज 300 अंकों के उछाल के साथ 64,215 पर कारोबार की शुरूआत हुई. वहीं निफ्टी भी 104 अंकों के उछाल के साथ कारोबार कर रहा है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Stock Market Opening On 30 June 2023: 30 जून से भारतीय स्टॉक मार्केट में जुलाई सीरीज के ट्रेडिंग सेशन की शुरूआत हो चुकी है. भारतीय शेयर बाजार आज जबरदस्त तेजी के साथ खुला. संसेक्स में जहां आज 300 अंकों के उछाल के साथ 64,215 पर कारोबार की शुरूआत हुई. वहीं निफ्टी भी 104 अंकों के उछाल के साथ 19,076 अंकों पर कारोबार करता नजर आया. फिलहाल अभी सेंसेक्स 475 और निफ्टी 128 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.

इन सेक्टर्स में दिखा एक्शन-

सेक्टर्स की बात करें तो आज आईटी, बैंकिंग, एफफएमसीजी, ऑटो, फार्मा हेल्थकेयर,एनर्जी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स जैसे सेक्टर्स में शानदार एक्शन दिख रहा है. स्मॉल कैप और मिड कैप शेयरों में भी तेजी है. यानि कह सकते हैं कि बाजार में चारो तरफ शानदार तेजी दिक रही है. सेबी (SEBI) के म्यूचुअल फंड्स (Mutual Funds)  में फीस तय न कर पाने के कारण बाजार में AMC Stocks में तेजी देखी जा रही है.

ये भी पढ़ें-हिंडनबर्ग का मकसद हमारे शेयर गिराकर मुनाफा कमाना था- शॉर्टसेलर फर्म पर बरसे गौतम अडानी

इन कंपनियों पर है बाजार का फोकस-

आज जिन कंपनियों की खबरों में चर्चा हो रही है, उसमें सबसे पहला नाम भारतीय एयरटेल का है. दरअसल आज ब्लॉक डील होने की वजह से ये कंपनी खबरों में है. वहीं एचडीएफसी बैंक (HDFC BANK ) और एचडीएफसी ( HDFC) का एक जुलाई से मर्जर होने वाला है. ऐसे में आज बाजार बंद होने के बाद दोनों कंपनियों की बोर्ड मीटिंग होने की खबर है. इस मीटिंग में मर्जर पर आधिकारिक मुहर लगने के कयास लगाए जा रहे हैं. आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के शेयर डिलिस्टिंग की वजह से खबरों में हैं. आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के शेयरहोल्डर्स को आईसीआईसीआई बैंक के शेयर्स मिलेंगे. बीपीसीएल 18000 करोड़ रुपये का राइट्स इश्यू लाने वाला है इस खबर के चलते आज इस कंपनी पर भी नजर रहेगी.

ग्लोबल मार्केट से संकेत

ग्लोबल मार्केट की बात करें तो एशियाई शेयर बाजारों में मिलाजुला कारोबार होता नजर आ रहा है. ग्लोबल मार्केट में निक्केई 175 अंक की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. जबकि स्ट्रेट टाइम्स, हैंगसेंग, ताईवान, कोस्पी, शंघाई के शेयर मार्केट तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं.

Bharat Express Live

Also Read