Bharat Express

Paytm को लगा करारा झटका, SoftBank ने बेची कंपनी में 2% की हिस्सेदारी

पेटीएम में सॉफ्ट बैंक की हिस्सेदारी 13.24%  से घटकर 11.17%. हो गई है. सेबी के टेकओवर रेगुलेशन्स 29 ( 2 ) के तहत सॉफ्टबैंक ने इसका खुलासा किया

softbank

प्रतीकात्मक तस्वीर

SoftBank sold 2% stake :  देश की मशहूर पेमेंट सर्विस कंपनी पेटीएम (Paytm) को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है. ये झटका सॉफ्ट बैंक ग्रुप ने दिया है. दरअसल, SoftBank ने कंपनी में अपनी 2 फीसदी की हिस्सेदारी बेच दी है. कंपनी ने अपने शेयर 120 मिलियन डॉलर में बेचे . सॉफ्टबैंक के गुरूवार को इस खबर को सार्वजनिक करते ही पेटीएम के शेयरों में गिरावट आ गई. इंट्रा डे में पेटीएम के शेयरों में 3 फीसदी की गिरावट देखी गई.

क्यों बेची हिस्सेदारी- सॉफ्टबैंक ने ये कदम मार्केट रेगुलेटर सेबी के टेकओवर नियमों को पूरा करने के लिए उठाया है. सॉफ्टबैंक ने इस डील का खुलासा सेबी के टेकओलर रेगुलेशन्स 29 ( 2 ) के तहत किया . आपको बता दें कि इस डील के बाद अब पेटीएम में सॉफ्ट बैंक की हिस्सेदारी 13.24%  से घटकर 11.17%. हो गई है. हालांकि मार्केट फाइलिंग में इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि ये डील कितने की हुई है लेकिन सूत्रों की मानें तो सॉफ्टबैंक ने इस डील को $120 मिलियन में पक्का किया है.

ये  भी पढ़ें- BharatPe  के को-फाउंडर Ashneer Grover एंड फैमिली के खिलाफ ₹81 करोड़ के फ्रॉड का केस दर्ज

पहले से लगाए जा रहे थे कयास – आपको बता दें कि अलीबाबा ग्रुप के अपनी हिस्सेदारी बेचने  के बाद से ही मार्केट में खबर थी कि ANT और SOFTBANK पेटीएम में अपनी हिस्सेदारी बेच देंगे. हालांकि अभी तक ANT की तरफ से इस बारे में कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, और ये अभी भी 25 फीसदी की हिस्सेदारी के साथ पेटीएम का सबसे स्टेकहोल्डर बना हुआ है.

वहीं सॉफ्टबैंक क अपनी हिस्सेदारी कम करने की बात पर शेयर बाजार ने अच्छी प्रतिक्रिया नहीं दी है. इस खबर का नतीजा ये हुआ कि आज पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्यूनिकेशन्स (One 97 Communications) के शेयर इंट्रा-डे में तीन फीसदी से अधिक टूट गए paytm के शेयरों की  कीमत आज इंट्रा डे में 703 रुपए तक पहुंच गई थी . फिलहाल इनमें रिकवरी देखी जा रही हैऔर शेयर 711 पर ट्रेड कर रहा है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read