Stock Market Closed: मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजार की शुरुआत सपाट हुई. बाजार में निचले स्तर से शानदार रिकवरी देखने को मिली. बाजार लगातार दुूसरे दिन हरे निशान में बंद हुआ. निफ्टी 112 अंक की बढ़त के साथ 18,165 पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक 223 अंक की बढ़त के साथ 42,458 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 390 अंक की बढ़त के साथ 61,046 पर बंद हुआ. निफ्टी के 50 में 35 शेयर हरे निशान में और 14 लाल निशान में बंद हुए. निफ्टी बैंक 12 में 6 शेयर हरे निशान में और 6 लाल निशान में बंद हुए. सेंसेक्स के 23 शेयरों में खरीदारी जबकि 7 में बिकवाली दिखी. सरकारी बैंक, ऑटो, एनर्जी शेयरों पर आज दबाव देखने को मिला. मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में आज हल्की तेजी देखने को मिली. मेटल शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली. फार्मा, PSE, इंफ्रा शेयरों में तेजी रही. आज बैंकिंग, IT शेयरों में खरीदारी देखने को मिली.
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयर
निफ्टी के गिरने वाले शेयर
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.