
Raja Raghuvanshi murder case
Raja Raghuvanshi murder case: इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी की हत्या (Raja raghuvanshi murder case) के मामले में पुलिस ने राजा की पत्नी सोनम सहित कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. राजा रघुवंशी की हत्या मामला इस समय पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. अब सोनम रघुवंशी (Sonam raghuvanshi)और उसके कथित आशिक राज कुशवाहा (Raj Kushwaha) की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. बताया जा रहा है कि यह तस्वीर सोनम के शादी से पहले की है. जिसमें दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं.
काफी समय से अफेयर में थे सोनम और राज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनम और राज कुशवाहा पहले से अफेयर में थे. इनके रिश्ते की जानकारी सोनम के परिजनों को मिल चुकी थी. जिसके बाद आनन-फानन में सोनम रघुवंशी की शादी राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) से कराई गई. जिससे सोनम काफी नाराज थी. शादी के बाद सोनम अपने पति राजा रघुवंशी के साथ हनीमून पर मेघालय गई. जहां साजिश के तहत उसने पति राजा रघुवंशी को रास्ते से हटा दिया. हालांकि पुलिस ने ये भेद खोल दिया. इस मामले में पुलिस ने सोनम रघुवंशी और उसके आशिक राज कुशवाहा के साथ 3 अन्य बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.
कैसे शुरू हुई दोनों में आशिकी
सोनम का मायका इंदौर के खरचा में है. जहां सोनम के परिवार का कारोबार है. इसी दुकान में राज कुशवाहा (Raj Kushwaha) काम करता था. वहीं सोनम वहां पर एचआर के पद पर काम कर रही थी. इसी दौरान सोनम और राज कुशवाहा रिलेशनशिप में आए.
ये भी पढ़ें– “हां मैं पति की हत्या की साजिश में थी शामिल”, सोनम ने पुलिस की पूछताछ में कबूल किया जुर्म
सबके सामने भाई-बहन जैसा रिश्ता रखते थे दोनों
राज कुशवाहा और सोनम कितने शातिर थे इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दोनों सबके सामने भाई-बहन जैसा रहते थे. राज सोनम से 5 साल छोटा है. वह सोनम को सबके सामने दीदी कहकर बुलाता था, लेकिन अकेले में दोनों के बीच गर्लफ्रैंड-ब्वॉयफ्रैंड जैसा रिश्ता था. सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी के मुताबिक सोनम सबके सामने राज को भाई बोला करती थी. यहां तक कि वह पिछले तीन साल से राज को राखी भी बांधती थी.
पुलिस के सामने सोनम ने जुर्म किया कबूल
बुधवार को मेघालय पुलिस ने राज कुशवाहा और सोनम को आमने सामने बैठाकर पूछताछ की. जहां सोनम ने राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रचने की बात कबूल ली है. वहीं सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी ने सोनम को फांसी की सजा देने की अपील की है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.