
झारखंड के लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने प्रेमी मिट्ठू नगेशिया की हत्या पत्थर से कूचकर कर दी और फिर उसके शव को जंगल में फेंक दिया. यह घटना 27 दिन बाद सामने आई, जब पुलिस ने शव बरामद किया और महिला से पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया.
महुआडांड़ थाना क्षेत्र के तिसिया जंगल में बुधवार शाम मिट्ठू नगेशिया का शव बरामद किया गया. शव मिलने के बाद पुलिस ने पम्मी कुमारी से पूछताछ की, जो उसके प्रेमी थी, और उसने हत्या करने की बात कबूल कर ली. पुलिस ने महिला को गुरुवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इसके अलावा, शव को ठिकाने लगाने में मदद करने वाले एक दोस्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
अपनी रक्षा के लिए सिर पर पत्थर से किया हमला
आरोपी महिला ने पुलिस को बताया कि 6 मार्च को मिट्ठू नगेशिया शराब के नशे में उसके घर आया और उससे मारपीट करने लगा. परेशान होकर उसने अपनी रक्षा के लिए उसके सिर पर पत्थर से हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद महिला और उसके साथी ने मिलकर शव को पास के जंगल में फेंक दिया और पत्तों से ढंक दिया.
मिट्ठू नगेशिया 6 मार्च से लापता था और उसके परिवार ने 13 मार्च को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके बाद उसकी तलाश जारी रही, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई थी. 30 मार्च को कुछ स्थानीय लोग तिसिया जंगल में गए थे, जहां उन्होंने एक शव के पास उखड़े बाल देखे और पुलिस को सूचित किया. इसके बाद पुलिस ने शव को बरामद किया और मामले की जांच शुरू की.
परिजनों और ग्रामीणों से जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने पम्मी कुमारी से पूछताछ की, तो उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.