
Bihar Board 10th Result 2025: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने आज, 29 मार्च 2025 को, कक्षा 10वीं (मैट्रिक) फाइनल परीक्षा 2025 के परिणाम घोषित कर दिए हैं. इस साल करीब 83.11% छात्रों ने परीक्षा पास की. बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर और शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने पटना स्थित बोर्ड मुख्यालय में रिजल्ट की घोषणा की.
Bihar Board 10th Toppers: इस बार 3 छात्र बने टॉपर
साक्षी ,समस्तीपुर, अंशु कुमार ,देहरी और रंजन ,भोजपुर ने इस बार एक समान मार्क्स हासिल करके 10वीं परीक्षा में टॉप किया है. वहीं बिहार परीक्षा के लिए कुल 15,85,868 छात्र उपस्थित हुए, जिनमें से 8,18, 122 लड़कियां और 7,76,746 लड़के थे.
रिजल्ट कहां देखें?
– matricresult2025.com
–matricbiharboard.com
Bihar Board 10th Result 2025: रिजल्ट चेक करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो
- बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- रिजल्ट विंडो पर रोल नंबर और रोल कोड एंटर करें.
- सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा,
- डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल लें.
Bihar Board Matric Result 2025: रोल नंबर से बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट कैसे चेक करें?
- BSEB की ऑफिशियल वेबसाइट पर matricbiharboard.com. जाएं.
- होमपेज पर ‘Bihar Board 10th Result 2025’ के लिंक पर क्लिक करें.
- रोल नंबर और रोल कोड एंटर करें.
- सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- रिजल्ट स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट निकाल लें.
बिहार बोर्ड 10वीं टॉपर को क्या मिलेगा?
पहली रैंक: 1 लाख की जगह अब 2 लाख रुपये
दूसरी रैंक: 75,000 से बढ़ाकर 1.5 लाख रुपये
तीसरी रैंक: 50,000 से बढ़ाकर 1 लाख रुपये
चौथी से 10वीं रैंक: 10,000 से बढ़ाकर 20,000 रुपये
रिजल्ट से असंतुष्ट होने पर क्या करें?
बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2025: बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट से असंतुष्ट होने पर स्टूडेंट्स अपनी कॉपी दोबारा चेक करवा सकते हैं. इसके लिए उन्हें निर्धारित शुल्क के साथ आवेदन करना होगा. हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि कॉपी रीचेक करवाने पर आपके नंबर कम भी हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Good News: CA की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर, ICAI ने परीक्षा में किए ये बड़े बदलाव
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.